पटना : बिहार सरकार ने आंध्र प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आयात की जाने वाली मछलियों पर रोक लगा दिया हैं. जाँच मे सामने आय़ा है कि इन मछलीयों पर फार्मलिन सहित अन्य हानिकारक रसायनयुक्त पदार्थों का लेप तय सीमा से अधिक हैँ. वहीं, दूसरी ओर इस प्रतिबंध के विरोध में मछली व्यवसायी संघ खड़ा हो गया है. संघ ने मछली में फार्मलिन सहित अन्य हानिकारक रसायनों की मात्रा निर्धारित सीमा से अधिक होने से इनकार किया और आंदोलन करने की चेतावनी दी.
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने आयातित मछली के नमूने की जांच करायी थी. इसमें फार्मलिन और अन्य भारी धातुओं (लीड, कैडमियम और पारा) की मात्रा निर्धारित मात्रा से अधिक पायी गयी.
पटना नगर निगम क्षेत्र में फ़िलहाल आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आयातित मछलियों की बिक्री पर अगले 15 दिनों के लिए रोक लगायी दी गयी है.