पटना : राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव दिल्ली से लौटने के बाद मिडिया से कहा कि महागठबंधन में सब ठीक, होली के बाद सीटों के बंटवारे का ऐलान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोई चिंता की बात नहीं है, गठबंधन में सब ठीक ठाक चल रहा है.
बहरहाल ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि तेजस्वी दिल्ली से लौटने के बाद महागठबंधन के सभी दल संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. और सीटों के बंटवारे का अधिकारिक ऐलान होगा. लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव ने मिडिया से कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर 22 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.