पटना: फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसके बाद हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़ा ए वारदात पर पहुच कर छानबीन शुरू कर दी है.

परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. आऱोपी मथुरा मांझी रिश्ते में बच्ची का मामा है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये पीएमसीएच भेज दिया है. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया गया है और फिर साक्ष्य छिपाने के लिए उसकी हत्या कर दी गई.

थाना प्रभारी क़ैसर आलम ने बताया कि बच्ची अपने ननिहाल आई हुई थी इसी दौरान बीती रात उसके साथ ये घटना हुई. मामले में आरोपी मामा और उसकी पत्नी को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस को आशंका है कि बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या की गई है. लेकिन फिलहाल पुलिस भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.