हमारे बारे में :-
ज्वलंत मुद्दा बिहार से प्रकशित एक प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट है. हमारे साथ कुशल, दक्ष एवं अनुभवी लोगों की टीम है जो मुद्दों की परख रखते हैं तथा बिहार एवं देश दुनिया की खबरों पर अपनी बेबाक राय रखने में सक्षम हैं. ज्वलंत मुद्दा अनुभव और युवाओं का मिश्रण है जो जोश से लबरेज है, टीम का प्रत्येक सदस्य एक परिवार की तरह है जो ज्वलंत मुद्दा को ऊँचाइयों तक पहुँचाने को तत्पर हैं. हमारा मुद्दा बुनियादी रूप से जमीन से जुड़ा और जनता की आवाज है, जन मुद्दों को जनता के सामने निष्पक्षता से पहुँचाना हमारा उद्देश्य है. हमने स्त्री विमर्श से लेकर अल्पसंख्यक और दलित विमर्श को अपने मुद्दों में प्राथमिकता दी है जो ज्वलंत मुद्दा की ओर से नयी पहल है, गॉंव-अंचल, कृषि और किसानों की समस्याओं और मुद्दों पर कार्य करना हमने अपना कर्तव्य मान कर इसे अपने वेबसाइट में महत्वपूर्ण स्थान दिया है, साथ ही सरकारी योजनाओं की समीक्षा भी एक ऐसी कोशिश है जिससे जनता सरकार की योजनाओं को आसानी से पढ़ कर समझ सके. हमारा उद्देश्य युवाओं को ज्वलंत मुद्दा से जोड़ने का है इसलिए हमने कैम्पस नाम के ब्लॉक में युवाओं पर जोड़ दिया है, उसमें करियर, जॉब, यूनिवर्सिटीज में विभिन्न आयोजन और सेमिनार से अवगत करने पर भी विशेष पहल की है. हमारा उद्देश्य साथ ही युवाओं में लेखन क्षमता को बढ़ावा देना भी है इसके लिये यूथ जर्नलिस्ट् नाम का ब्लॉक बनाया गया है. बाद में युवाओं की प्रतिक्रिया के अनुसार काउंसलिंग ब्लॉक बनाने की भी हमारी योजना है. हमने आम नागरिकों के भी लेखन शक्ति को प्रोत्साहित करने के इरादे से अपने अतिथि लेखक में उन्हें जगह देने का कार्य किया है, जहां उनके लेख को अपने माननीय अतिथि लेखकों के लेखों के साथ प्रकशित होने का अवसर लेख की गुणवत्ता के अनुसार दिया जायेगा. हमने सोशल बहस नाम के ब्लॉक के माध्यम द्वारा सोशल मीडिया पर फैल रही भिन्न-भिन्न भ्रांतियों से अलग सामाजिक न्याय और एकता को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखा है. हमारी कोशिश है कि हमारे दर्शक वर्ग के समक्ष सच्ची और तथ्य परक ख़बर रखी जाये जिससे समाज और देश विचारशील प्रगति के मार्ग पर बढ़े और हमारे पाठक समूह को वृहद बनाया जा सके तथा ज्वलंत मुद्दा की पहुँच और पैठ मजबूत हो. हमारा वेबसाइट तथ्यपरक और गुणवत्तापूर्ण ख़बर पर ही बल देगा.