पटना: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की गवर्निग बॉडी की बैठक हुई जिसमें राज्य के 47 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों की मान्यता को रद्द करने का फैसला लिया गया. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ये फैसला लिया गया और फिर बीएसईबी ने इन सभी विद्यालयों की लिस्ट भी जारी कर दी.

 

गर्वनिंग बॉडी की मीटिंग में एक और अहम फैसला लिया गया वो ये कि राज्य के सभी B-Ed कॉलेजों में दाखिले के लिए एक सेंट्रलाइजड सिस्टम लागू होगा ताकि दाखिले में किसी तरह की धांधली ना हो सके.