बिहार: भाजपा और जेडीयू बिहार में 17-17 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत मिल रहे है. वही सहयोगी दल लोजपा को चार और रालोसपा को दो सीटे दी जा सकती है. सूत्रों ने के हवाले से ये भी खबर आ रही है की अगर लोजपा इस फॉर्मूले को मान लेती है तो उसके एक नेता को बीजेपी के समर्थन से राज्यसभा भेजा जा सकता है. लोजपा ने 2014 में सात सीटों पर चुनाव लड़ा था और वह छह सीटें जीती थी.
आपको बताते चले की स्वास्थ्य कारणों से रामविलास पासवान के चुनाव नहीं लड़ने पर अटकल बजी जारी है. ऐसे वक़्त में लोजपा के एक नेता को राज्यसभा भेजने की बात कर के भाजपा इसका फ़ायदा सीटों के उलझे हुए मामले को सुलझाना चाहती है. ऐसे परिदृश्य में हाजीपुर के खली हुए सीट पर उनके बेटे सांसद चिराग पासवान के चुनाव लड़ने की भी खबर है. भाजपा, लोजपा और रालोसपा ने 2014 में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से क्रमश: 30 पर भाजपा , सात पर लोजपा और तीन रालोसपा ने चुनाव लड़ा था. इसमें भाजपा को 22, लोजपा को छह और रालोसपा ने तीन सीटें जीती थीं. इस बार लोकसभा चुनाव में जेडयू के एनडीए में आने के बाद परस्थिति बदल गयी है, नए मित्र को बराबरी का दर्जा दिया गया है तो वही पुराने मित्रों को नजरअंदाज किया जा रहा है.