महात्मा फुले की जयंती पर मौन व्रत धारण तथा अम्बेडकर जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाएंगे हड़ताली शिक्षक
दरभंगा : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 17 फरवरी से शुरू हुई नियोजित शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को 51वें दिन भी जारी रहा ।इस दौरान जिले के प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक के सभी शिक्षक 7 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे हुए हैं।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से जागरुकता अभियान भी चला रहे हैं तथा सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए लॉक डाउन को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं।
टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सह जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के सदस्य मोहन मुरारी ने जानकारी देते हुए कहा कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति,पटना के निर्देशानुसार जिले के सभी हड़ताली शिक्षक 11 अप्रैल को महात्मा फुले की जयंती पर मौन व्रत धारण करेंगे तथा 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा ।
शिक्षक नेता सह प्रदेश सचिव शैलेन्द्र राय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज कुमार , जिला संयोजक चंदन कुमार, जिला महासचिव सहदेव यादव, जिला सचिव नवीन मिश्र, और जिला उपाध्यक्ष लालबाबू मिश्र ने संयुक्त रूप से कहा कि जिले के सभी शिक्षक तमाम कठिनाइयों को झेलते हुए मजबूती के साथ हड़ताल में डटे हुए हैं और सरकार जबतक हमारी सभी माँगों की पूर्ति नहीं करती है तथा शिक्षकों का निलंबन रद्द नहीं करती है और उनपर किये गए मुकदमे को वापस नहीं लेती है तबतक हड़ताल जारी रहेगा।