अनुज अवस्थी, नई दिल्ली: विष्णु सदाशिव कोकजे विश्व हिंदू परिषद के नए अध्यक्ष बन गए हैं। आपको बता दें कि गुरुग्राम में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए हुई वोटिंग में कोकजे को 131 वोट मिले, जबकि प्रवीण तोगड़िया खेमे के राघव रेड्डी को महज 60 वोटों से ही संतुष्ट करना पड़ा।




आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि कोकजे हिमाचल प्रदेश के पूर्व गवर्नर और एमपी हाईकोर्ट के जज रह चुके हैं। इससे पहले वोटर लिस्ट को लेकर प्रवीण तोगड़िया ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा था कि वोटर लिस्ट में 37 वोटर को फ़र्ज़ी तरीक़े से शामिल किया गया हैं, लेकिन वीएचपी के महासचिव चंपत राय ने कहा हैं प्रवीण तोगड़िया और वीएचपी के अध्यक्ष राघव रेड्डी को कई बार मतदाता सूची दी गई थी। बहराल, चुनाव में गड़बड़ियों के ये कोई पहले आरोप नहीं हैं। इस देश में जब भी कोई चुनाव होता गडबड़ी का मामला उठ ही जाता है।

खबरों के मुताबिक राघव रेड्डी और प्रवीण तोगड़िया गुट के पास वोट कम थे, इसलिए वो पिछली बार की ही तरह इस बार हंगामा करके चुनाव को टालना चाहते थे। बहराल, चुनाव हराने के बाद तोगड़िया के खेमें में जमकर हल्ला मचा हुआ है। औऱ एक के बाद एक चुनावों के लेकर सवाल भी खड़े किये जा रहे हैं।