कथित जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव से उनकी मां और पत्नी ने कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार यानि कि 25, दिसंबर को पाकिस्तान विदेश कार्यालय में मुलाकात की। खबरों के मुताबिक 30 मिनट की यह मुलाकात भारतीय उप उच्चायुक्त जे.पी. सिंह की मौजूदगी में 1 बजकर 48 मिनट पर शुरू हुई। इससे पहले विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने इस मुलाकात से पहले जाधव की मां अवंति और उनकी पत्नी की तस्वीर ट्वीट की।
उन्होंने कहा था कि ‘दोनों पाकिस्तान विदेश मंत्रालय में आराम से बैठी हैं। हमने अपनी प्रतिबद्धता निभाई है।’आप को जानकारी के लिए बता दें कि पहले के एक अन्य ट्वीट में फैसल ने कहा था कि पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना की पुण्यतिथि के अवसर पर मानवीय आधार पर यह इजाजत दी गई है।
बताते चलें कि पाकिस्तान ने तीनों की सुरक्षा के लिए शॉर्प शूटर, पाकिस्तान रेंजर्स और दूसरे अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया था। जिस रास्ते में विदेश मंत्रालय का दफ्तर स्थित है वहां आम लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई। विदेश मंत्रालय के दफ्तर के बाहर मीडिया ने बढ़चढ़ कर हिस्सी लिया, और जमकर कवरेज की।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव ने ही अपने परिजनों से मिलने की गुहार लगाई थी। इसको लेकर कुलभूषण जाधव का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में इस मुलाकात के लिए वह पाकिस्तान सरकार को धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं। सामने आए वीडियो में जाधव ने कहा है, ‘मैंने पाकिस्तान सरकार से अपने परिवार से मिलने की गुहार लगाई थी। अब मैं पाकिस्तान सरकार के इस कदम के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगा।