बिहार में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 0.95 फीसदी पहुंच गयी है। वर्तमान में 4359 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अबतक 4 लाख 54 हजार 380 संक्रमित मरीजों की पहचान की जा चुकी है।

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अबतक 4 लाख 42 हजार 588 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान मंगलवार तक 7 लाख 17 हजार 949 संक्रमितों की पहचान हुई है, जिनमें 7 लाख 04 हजार 075 इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। दूसरी लहर के दौरान अबतक 7955 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पहली और दूसरी लहर को मिलाकर कुल 9514 संक्रमित मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।

राज्य में 06 मई को सर्वाधिक 15,126 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी थी, जबकि उस दिन संक्रमण दर 14.40 फीसदी थी। 22 मार्च 2021 के बाद से अबतक 85 दिनों में 4 लाख 54 हजार 380 संक्रमितों की पहचान हुई है। इनमें मात्र 4359 सक्रिय मरीज अभी इलाजरत हैं। अभी संक्रमण दर घटकर 0.35 फीसदी हो चुकी है।

बिहार में कोरोना की पहली लहर 22 मार्च 2020 से शुरू हुई थी और 6 जनवरी को सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 3051 हुई थी। कोरोना के सक्रिय मरीजों में कमी होने में करीब 10 माह का वक्त लगा था। 13 दिसंबर तक कोरोना के 5189 के सक्रिय मरीज थे, जिनका इलाज किया जा रहा था। जबकि 12 नवंबर 2020 को 702 नए मामले सामने आए थे। उस समय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,24,977 पहुंच गई थी, लेकिन राहत की बात थी कि इसमें 2,17,422 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके थे। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या उस दिन तक 6,392 थी। वैसे पहली लहर के दौरान कुल 2 लाख 63 हजार 569 मरीज संक्रमित हुए थे।