राज्य में शनिवार को 7,336 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इससे पहले शुक्रवार को 7,494 मामले सामने आए थे।

बिहार में कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट का दौर जारी है। शनिवार को राज्य में संक्रमण दर 6.65 फीसदी पर आ गयी। पटना में सर्वाधिक 1,202 नए कोरोना संक्रमित मिले। राज्य के 23 जिलों में एक सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। एक दिन में 1,10,172 सैंपल की कोरोना जांच की गई।

पिछले एक दिन में राज्य में संक्रमण दर में 0.26 फीसदी की कमी आई है। एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 6.91 फीसदी थी। जबकि राज्य में कोरोना के 7494 नए संक्रमित मिले थे और स्वस्थ होने वाले संक्रमितों की संख्या 14,131 थी।