पटना : बिहार की राजधानी पटना में आज एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला. पटना के खाजपुरा इलाके में मिली एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. 32 साल की महिला कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. इस महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं रही है. इस मरीज के मिलने के साथ ही बिहार में अब टोटल 86 मामले हो गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पॉजिटिव महिला ब्रांड फैक्ट्री शोरूम के बगल वाली गली में रहती थी. जो फिलहाल 17 अप्रैल से पटना एम्स में भर्ती है. आपको बता दें की महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद खाजपुरा इलाके को सील कर दिया गया है.