पटना : रविवार को पुलिस ने लॉक डाउन के उल्लंघन से जुड़े मामले में 46 एफआईआर दर्ज किए. और 54 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. रविवार को सिर्फ जुर्माने की रकम भी 30 लाख के करीब पहुंच गई.

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक लॉक डाउन में बिना वाजिब कारण के घर से बाहर निकले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. रविवार को 1771 वाहनों को नियमों का उल्लंघन करने पर जब्त किया गया. और 29.57 लाख रुपए जुर्माना भी किया गया. यह आंकड़ा रविवार शाम तक का है.

लॉकडाउन लागू होने के बाद इसके नियमों का उल्लंघन से जुड़े कुल 908 एफआईआर बिहार में दर्ज की जा चुकी है. इस सिलसिले में 706 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस के मुताबिक कुल जब्त की कई वाहनों की संख्या 15818 है. इसके अलावा वाहन चालकों को 3 करोड़ 65 लाख 51 हजार 815 रुपए का जुर्माना किया गया है.

डीजीपी गुप्तेश्व पाण्डेय ने शनिवार को ही साफ कर दिया था कि यदि कोई लॉक डाउन का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. लॉकडाउन तोड़ने पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एक्ट के एफआईआर दर्ज की जा सकती है, इसमें तीन साल तक के सजा का प्रावधान है.