पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने आज रद्द कर दिया। जमानत याचिका के खारिज होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने जनता के नाम खुला पत्र लिखा है। यह पत्र उन्होंने बिहार की जनता के नाम करते हुए कहा कि ‘नरेन्द्र मोदी की सरकार को खदेड़ने के लिए करो या मरो के जज्बे की जरूरत है। हर आदमी को लालू यादव बनना होगा। लालू की तरह लड़ना होगा।’

लालू यादव ने पत्र में बहुजन समाज से एकता स्थापित करके संघर्ष करने की अपील की। जिनको टिकट नहीं मिल पाया वो भी सबकुछ भुलाकर दलित बहुजन समाज का संविधान और आरक्षण बचा लीजिए। उन्होंने आखिरी में लिखा कि दिल्ली की सत्ता पर वंचित समाज के लोगों का कब्जा जरूरी है।