पटना: सृजन घोटाले की आरोपी बांका की पूर्व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जयश्री ठाकुर को सीबीआई की टीम ने राजधानी में घेराबंदी करके गिरफ्तार किया. उसके बाद उन्हें सीबीआई के विशेष जज प्रवीण कुमार सिंह की कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए 8 फरवरी तक बेउर जेल भेज दिया.

पिछले वर्ष सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए मामले में आरोपियों की सूची में जयश्री का नाम भी था. पूछताछ के लिए कई बार समन दिए जाने के बावजूद वह सीबीआई के सामने नहीं आ रही थी. उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट भी जारी हुआ था. सृजन घोटाले में संलिप्तता सामने आने के बाद पिछले वर्ष राज्य सरकार ने जयश्री को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था.

आपको बताते चले कि वर्ष 2003 से 2014 के बीच हुए करीब एक हजार करोड़ के सृजन घोटाले की तफ्तीश में लगी सीबीआई 7 मामलों में चार्जशीट दायर कर चुकी है. 17 महीनों की जांच में 23 एफआईआर दर्ज किए गए हैं, अभी 15 आरोपी जेल में हैं.