विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोरोना वायरस विशेषज्ञ का कहना है कि मास्क लगाना अब आम आदत का हिस्सा बन जाएगा क्योंकि कोरोना से जल्दी निजात मिलने वाली नहीं है.
ये बात डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञ डेविड नाबारो ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि एक नई सच्चाई अभी मौजूद रहेगी क्योंकि कोविड-19 इतनी जल्दी कहीं जाने वाला नहीं है.
नाबारो ने कहा कि वैज्ञानिकों को भी पता नहीं है कि कोरोना संक्रमण से ठीक हो जाने के बाद कोई व्यक्ति दोबारा इस वायरस से संक्रमित होता है या नहीं. उन्होंने कहा कि अभी दुनिया वैक्सीन से कई मील दूर है इसका मतलब यह है कि लोगों को उन चीज़ों का प्रयोग जारी रखना पड़ेगा जो इस समय वह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें मास्क लगाना जारी रखना होगा और सामाजिक दूरी बनाए रखना भी ज़रूरी होगा.