सासाराम : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सासाराम के एक सिरफिरे ने जान से मारने की धमकी दी है. सिरफिरे ने अपने फेसबुक पोस्ट पर धमकी दी. नीतीश कुमार की हत्या करनेवाले को 25 लाख देने की भी बात भी उसने अपने पोस्ट में कही है. पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआइआर दर्ज की गयी. जिसके बाद आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पोस्ट करने वाला सरफिरा सासाराम के दिनारा थाना इलाके के तोड़ा गांव के रहने वाला है. इसका नाम धर्मेंद्र कुमार पांडेय फेसबुक अकाउंट के अनुसार. पोस्ट के सामने आने के बाद दिनारा थानाध्यक्ष ने खुद के बयान पर एफआइआर दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश में कई जगह छापे भी डाले गए हैं.

मुख्यमंत्री को धमकी मिलने के बाद से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है. पुलिस ने दावा किया है कि सिरफिरे का पता लगा लिया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.