लोकसभा 2019 : कर्नाटक के चित्रदुर्ग में रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हैलिकॉप्टर से एक काला संदूक उतारा गया जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक वीडियो जारी किया. जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हैलिकॉप्टर से एक काला संदूक उतरते दिख रहा है. कांग्रेस नेताओं ने इस काले संदूक को लेकर चुनाव आयोग से इसकी जांच की भी मांग की है. कांग्रेस नेताओं ने अपनी शिकायत में कहा है कि मोदी के हैलिकॉप्टर से उतारे गए इस ब्लैक बॉक्स में आखिर क्या था.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पार्टी इस समय ये सवाल उठा रही है कि उस काले बॉक्स में क्या था, इसकी जांच होनी चाहिए. आनंद शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी चित्रदुर्ग वायुसेना के हैलिकाप्टर से गए. इस हेलीकॉप्टर से एक बड़ा काला संदूक उतारा गया और एक प्राइवेट कार में डाल दिया गया. जिस कार में बक्सा डाला गया वह काफिले का हिस्सा नहीं थी. आखिरकार वह बक्सा कहां गया? वो गाड़ी किसकी थी? इसलिए इसकी जांच की जानी चाहिए कि इस बक्से में क्या था?

आनंद शर्मा ने यह भी कहा कि अगर उस बक्से में नकदी नहीं थी तो इसकी तुरन्त जांच होने दें. पता चलने दें कि प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर पर क्या लादा गया था? हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इसकी तत्काल जानकारी लेगा और लोगों को सच्चाई पता चलेगी.