पटना : कल जहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक भी कोरोना केस नहीं आने पर खुशी जतायी थी. वही आज सुबह होते ही कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की ख़बर शुरू हो गयी. शाम होते-होते पॉजिटिव केस मिलने की संख्या 6 हो गयी. जिसके साथ बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 से बढ़ कर 21 हो गयी.
आज मिले 6 मरीजों में गोपालगंज के थावे थाना इलाके के बेदूटोला का एक मरीज पॉजिटिव मिला. उसके बाद सिवान जिले के चार मरीजों का कोरोना पॉजिटिव पाया गया. शाम में गया जिला का एक केस सामने आ गया.
गया के जिस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसके परिजनों को प्रशासन ने क्वारेंटाइन कर दिया है. उससे मिलने जुलने वालों की लिस्ट तैयार की जा रही है. सिवान के जो चार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, वे सभी विदेश से आए थे. ओेमान, अबुधाबी और दुबई से ये लोग पटना आए थे. इसके बाद जांच में ये सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.