दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में शाहीन बाग पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि शाहीन बाग का विरोध प्रदर्शन महज संयोग नहीं है, यह सोची समझी साजिश है। प्रधानमंत्री के अनुसार, ये संयोग नहीं प्रयोग है। प्रधानमंत्री का मानना है की इन आंदोलन की जड़े राजनीति से जुड़ी है।

मोदी ने अपने भाषण में शाहीन बाग में कार्रवाई करने का संकेत भी दिया। मोदी ने कहा, ‘यदि उन्हें नहीं रोका गया तो वे कल दूसरे रास्ते या गली को भी अवरुद्ध कर देंगे।’ मोदी ने कहा, ‘हम उन्हें अराजकता फैलाने नहीं देंगे। आपके वोट में यह ताक़त है कि इसे रोक सकता है।’

बता दें कि नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ शाहीन बाग में हज़ारों महिलाएं बीते 50 दिन से धरने पर बैठी हुई हैं। उनका कहना है कि जब तक सरकार इसे वापस नहीं लेती, वे आन्दोलन ख़त्म नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री ने ऐसे वक़्त में ये गैर जिम्मेदाराना बयां दिया है जब इन्ही के कानून मंत्री रविशंकर शाहीन बाग़ की औरतो से बात करने की कोशिस कर रहे थे। आंदोलन को साजिश कह कर मोदी ने रविशंकर के मेहनत पर पानी फेर दिया।