कोरोना वायरस का चीन में क़हर जारी है और अब तक इस वायरस से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या 425 हो गयी है। चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14 हज़ार से अधिक हो गयी है। कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में हड़कंप मची हुई है।
वही भारत में केरल के तीसरे मरीज़ में कोरोना वायरस के चिन्ह पाए गये है। यह व्यक्ति भी चीन से लौटा है और इसको अस्पताल में अलग कमरे में रखा गया है। डाक्टरों ने बताया है कि उसकी हालत स्थिर है और करीब से निगरानी रखी जा रही है। भारत में कोरोना वायरस का मामला केरल में सामने आने के एक दिन बाद राज्य सरकार ने लोगों को खतरे के प्रति आगाह किया है और कहा है कि घबराने की ज़रूरत नहीं है।
चीन और हांगकांग के बाद अब मुंबई एयरपोर्ट पर सिंगापुर व थाईलैंड से आने वाले यात्रियों में भी कोरोना संक्रमण की जांच शुरू कर दी गई है। राज्य सरकार ने जांच में मदद के लिए भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण को 25 स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम उपलब्ध कराई है। पश्चिम बंगाल सरकार ने भी कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोरोना वायरस की जांच में सक्षम दो थर्मल स्कैनर लगाए हैं जबकि जलमार्ग से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए कोलकाता बंदरगाह पर थर्मल स्कैनर का इस्तेमाल पहले ही शुरू कर दिया गया है।