पटना : मदर्स अंटरनेशनल एकेडमी द्वारा आज श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक अरशद अहमद ने किया। वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में पटना उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश जस्टिस समरेन्द्र प्रताप सिंह, और सीबीएसई के आर ओ जगदीश वर्मा ने अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया।
कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों ने स्वागत गान और स्वागत नृत्य के साथ किया। इसके बाद बच्चों ने अन्य रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। देश के अलग राज्यों की विशेषता को बच्चों ने खूबसूरती से उतारा। बिहार, गुजरात, कश्मीर, पंजाब आदि राज्यों की पहचान को पेश किया गया। कार्यक्रम में पेश किये गए कुछ विशेष प्रकार में प्रार्थना गीत, वन्दे मातरम, भांगड़ा, रैप, संदेशे से आते हैं, तेरी मिट्टी जैसे समूह गान पेश किया गया।
विद्यालय की प्राचार्या सुप्रिया चटर्जी ने कहा, ’इस सफलता का मुख्य श्रेय मैं विद्यार्थियों को देना चाहती हूं। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति की वजह से यह कार्यक्रम सफल हुआ है। दृढ़ इच्छाशक्ति की वजह से ही जीत हासिल होती है। साथ ही जीवन में कुछ करने के लिए मन पर विजय पाना आवश्यक है।
निदेशक अरशद अहमद ने इस मौके पर बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को प्रेषित करने की बधाई दी। उन्होंने कहा हमें संपूर्ण देश में अविभक्त राष्ट्रीय चेतना और तथा भावनात्मक एकता का संचार करना होगा। यही अंतर्भेद राष्ट्रीय एकता और धर्मनिरपेक्षता का आधार और जनतंत्र का संबल बन सकता है।
कार्यक्रम की प्रस्तुति करने वाले बच्चों में अरीबा, आयशा, बुशरा, हुमैरा, श्रेया, छवि, नाजिया, लाविसा, अफ्रीन शयामा, रौशन, राहुल, आरिज, राहुल, आदित्या, कृति, कासिफ आदि शमिल हुए।