पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव आज सुबह 8 बजे पटना जिला प्रशासन की निगरानी में आरंभ कराया गया। जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्र, भयमुक्त एवं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वोटिंग के लिए 40 बुथ बनाये गये थे। वोटिंग में पटना यूनिवर्सिटी के 20 हजार से ज्यादा छात्रों ने पांच पदाधिकारी पद एवं 24 परिषद सदस्य पदों के लिए वोट डाले। चुनाव में सभी पदों को मिलाकर 114 छात्र मैदान में उतरे थे।
चुनाव में 58.5 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गयी। सबसे अधिक 84 प्रतिशत मतदान आर्ट एंड कार्फ्ट कॉलेज में दर्ज किया गया। वहीं 80 प्रतिशत मतदान वॉमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में दर्ज हुआ।
वोटों की गिनती की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा के बीच पटना साइंस कॉलेज में चल रही है। समाचार लिखे जाने तक काउंसलर के दो नतीजे आ गए हैं, जिसमें से एक सीट आईसा एवं एक सीट एआईएसएफ को मिला है। प्रेम प्रतिझा एवं रिजवान ने काउंसलर पद पर जीत हासिल की है।