आज मधुबनी जिले के अलपूरा गाँव अवस्थित कीर्त्तन भवन पर किसान चौपाल का आयोजन हुआ।इस अवसर पर चौपाल में ननौर पंचायत के किसानों ने सम्बन्धित अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या को रखा तथा अधिकारियों ने उन समस्याओं का तत्काल समाधान बताया।किसानों ने अपनी समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि वैसे तो हमरी कई समस्याएँ हैं जिसके समाधान की अपेक्षा हम सरकार से रखते हैं। सबसे महत्वपूर्ण समस्याओं को उल्लिखित करते हुए किसानों ने कहा कि उन्हें सरकार द्वारा समय पर खाद बीज उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं जिस वजह से घाटा सहन करना पड़ता है। इस कारण ब्लैक से बीज खाद क्रय करने में धन का अपव्यय होता है। एक और समस्या का जिक्र किसानों द्वारा किया गया है वह ये है कि जून, जुलाई मे इस वर्ष ननौर पंचायत के किसानों का खेत बाढ़ ग्रस्त हो गया था किन्तु उन्हें सहायता राशि नहीं मिली जबकि हरड़ी पंचायत के रही टोले का खेत बाढ प्रभावित नहीं था फिर भी वहाँ के किसानों को सहायता राशि प्राप्त हो गया। ये सब गोरखधन्धा कैसे हो गया यह एक जाँच का विषय है।
इसके अतिरिक्त भी किसान चौपाल में किसान हित की कई सारी बातें हुई। इसमें अन्ध्राठाढी के प्रखंड कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार, किसान सलाहकार अनिल कुमार झा, कृषि समन्वयक प्रवीण वत्स के साथ लगभग दो दर्जन किसानों ने भाग लेकर अपनी जिज्ञासा शांत किया।
-अखिलेश कुमार झा