पटना : बिहार में भाजपा और जेडीयू में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही बयानबाज़ी के बीच राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को भाजपा का दामन छोड़ को राजद में आ जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा को पछाड़ने के लिए अगर नीतीश कुमार हम लोगों के साथ आएं तो उनका स्वागत करेंगे.
साथ ही रघुवंश बाबू ने कहा कि सीपीआई-एमएल समेत सभी क्षेत्रीय पार्टियों को एक साथ मर्ज हो जाना चाहिए. कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है इसलिए वो गठबंधन में बनी रहे. हमें एक साथ एनडीए को उखाड़ फेंकने के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए. अपनी महत्वकांक्षा के लिए आपस में लड़ना अच्छी बात नहीं है.