बिहार विधानसभा की पांच सीटों में से जदयू को 1, राजद को 2, निर्दलीय और एआईएमआईसी को क्रमश 1-1 सीटें मिली हैं। समस्तीपुर लोकसभा सीट लोजपा के खाते में गई है। वही बेलहर और सिमरी बख्तियारपुर से राजद, नाथनगर से जदयू, किशनगंज से एआईएमआईएम और दरौंदा से निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। आपको बताते चलें की एआईएमआईएम ने पहली बार बिहार में अपना खाता खोला है.
नाथनगर (विधानसभा) जदयू की जीत। जेडीयू के लंक्ष्मीकांत मंडल ने राजद की राबिया खातून को 2115 मतों से हराया।
– दरौंदा (विधानसभा) निर्दलीय उम्मीदवार कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने जेडीयू के अजय कुमार सिंह को 27279 मतों से हराया।
– किशनगंज (विधानसभा) एआईएमआईएम के कमरुल होदा ने भाजपा की स्वीटी सिंह को 10204 मतों से हराया।
बेलहर (विधानसभा) राजद के रामदेव यादव ने जेडीयू के लालधारी यादव को 19231 मतों से हराया।
– सिमरी बख्तियारपुर (विधानसभा) राजद के जफर आलम ने जेडीयू के डॉ अरुण कुमार को 15505 मतों से हराया।
– समस्तीपुर (लोकसभा) लोजपा के प्रिंस राज ने कांग्रेस के डॉ अशोक कुमार को 102090 वोटों से हराया।