राजकोट : भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। गुरूवार को सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में पहले दिन टेस्ट मैचों में पदार्पण करने वाले पृथ्वी शॉ ने शतक जडते हुए शानदार 154 गेंदों में 134 रन की पारी खेली। पृथ्वी शॉ ने 19 चौके लगाए।
पहले मैच में शतक बनाने वाले विश्व में चौथे बल्लेबाज बने
पृथ्वी शॉ से पूर्व विश्व के तीन बल्लेबाजों ने अपने पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ा है। बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल ने 17 साल 61 दिन में यह कारनामा किया था, जिंबावे के हेमिल्टन मसकजदा ने 17 साल 352 दिनों की उम्र में शतक जड़ा था, पाकिस्तान के सलिम मलिक 18 साल 323 दिनों में इस सूची में नाम दर्ज कराने मे सफल हुए थे। पृथ्वी शॉ ने 18 साल 329 दिनों में चौथे नंबर पर अपना नाम दर्ज कराने में सफल हुए हैं।
पृथ्वी शॉ ने के.एल राहुल के शून्य पर आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा के साथ पारी आगे बढ़ाई। पुजारा ने 86 रन बनाए। इसी बीच पृथ्वी शॉ ने 99 गेंदों में शतक लगाया। कप्तान कोहली ने भी पृथ्वी के साथ बल्लेबाजी की, हालांकि पृथ्वी शॉ 134 रन के स्कोर पर आउट हो गए। तब उप कप्तान आजिंक्य रहाणे और कप्तान कोहली ने खेल को आगे बढ़ाया। रहाणे 41 रन पर आउट हो गए। कप्तान कोहली 72 रन बनाकर विकेटकीपर ऋषभ पंत (17) के साथ खेल रहे हैं। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 364/4 रन बना लिए हैं।
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों में गेबरियल, लुईस, देवेंद्र बिशु, रॉस्टन चेज ने 1-1 विकेट हासिल किया। गेबरियल ने 18 ओवर में 66 रन दिये, वहीं देवेंदग बिशु ने 30 ओवर में 113 रन दिये।