पटना : भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.

बैठक के दौरान भारतीय मौसम विज्ञान के प्रतिनिधि ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 52 मिलीमीटर वर्षा हुई है. वैशाली जिले के जन्दाहा और नवादा जिले के रजौली में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी है. भारतीय मौसम विज्ञान के प्रतिनिधि ने अगले 48 घंटे के पूर्वानुमान में बताया कि मध्य बिहार, पूर्वी बिहार, उत्तर पूर्वी बिहार एवं दक्षिण पूर्वी बिहार में बारिश की स्थिति बनी रहेगी. बारिश की स्थिति से तीन अक्टूबर तक स्थिति सामान्य होने कि उम्मीद है.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, वैशाली, सारण, सीवान एवं गोपालगंज जिले के जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों से संबद्ध नदियों के जलस्तर की स्थिति एवं वर्षापात की वर्तमान स्थिति की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी. इस जिलाधिकारियों ने तटबंधों की निगरानी कार्य, नावों की उपलब्धता, रिलीफ कैंप सहित आपदा से निपटने की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.