अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ‘सभी को शीर्ष अदालत के फैसले का स्वागत करना चाहिए. सामाजिक सौहार्द के लिए ये बहुत लाभकारी होगा. इस मामले पर अब आगे कोई विवाद नहीं होगा, ऐसी मैं उम्मीद करता हूं. मेरी सभी से अपील है कि शांति बनाए रखे.

आपको बताते चले कि आज सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या जमीन विवाद पर फैसला सुनाया है. जिसमे उसने रामलला को अयोध्या की पूरी जमीन देने की बात कही. वही मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही 5 एकर जमीन देने का निर्णय लिया.