• रुपाली ए सोनवने

फिल्म पल पल दिल के पास, करन देओल और सहर बांबा अभिनीत, सनी देओल द्वारा निर्देशित है।
इस फिल्म को 20 सितंबर को रिलीज किया गया, और ये एक ऐसा टाइम था जिस वक्त बॉक्स ऑफिस पर दो बडी फिल्में पहले से अच्छा खासा क्लेक्शन कर रही थी । जिसमें से एक थी छिछौरे और दूसरी ड्रीमगर्ल। लेकिन इस फिल्म के लिए यही दो फिल्में ही कोम्पीटिशन नहीं थी, क्योंकि इस फिल्म के साथ में दो बडे एक्टर्स की फिल्में भी रिलीज हुई। एक थी संजय दत्त की प्रस्थानम् और दूसरी सोनम कपूर की जो़या फेक्टर। लेकिन इस फिल्म को जहाँ चार चार फिल्मों की तरफ से कोम्पिटीशन मिला। उसके बाद भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढिया कमाई की। 4 फिल्मों के साथ रिलीज होना यानी फिल्म को काफी कम स्क्रीन मिलना ।कई सिटीज़ में तो यह फ़िल्म लगी भी नहीं हैं। ‘पल पल दिल के पास’ के साथ लगी दोनो बड़े स्टार की ‘प्रस्थानम्’ और ‘ज़ोया फेक्टर’ मात्र तीन दिन शुक्रवार ,शनिवार, रविवार तक ही चली। उसके बाद लगभग 70% सिनेमा घरों से बाहर हो गयी। वहीं पल पल दिल के पास का आज छटवा दिन होने के बाद भी बॉक्स आफिस पर काफी डटकर चल रही हैं । फ़िल्म के कलेक्शन काफी बढ़िया हो रहा है । फिल्म को वर्ल्ड वाइज 1500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था।
अगर फिल्म की कमाई की बात करें तो मेकर्स ने डिजिटल राइटस को 10 करोड में ज़ी 5 को बेंचा हैं। इसके सेटेलाइट राइट्स 12 करोड ओर म्यूजिक राइटस 7 करोड़ में बिके हैं। इस तरह फ़िल्म के रिलीज़ से पहले ही 29 करोड का बिज़नेस किया। इस फ़िल्म के गाने सुपर हिट हो चुके हैं। वैसे देखा जाए तो इस फ़िल्म की असली जान तो गाने ही हैं।

*बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस प्रकार रहा :-
ओपनिंग डे का कलेक्शन – 3.70 करोड़
शनिवार का ग्रॉस कलेक्शन -4.50 करोड़
रविवार का ग्रॉस कलेक्शन -4.20 crore
सोमवार का ग्रॉस कलेक्शन 2.80 करोड़
मंगलवार ग्रॉस कलेक्शन -3.10 करोड़
पाँचवे दिन ग्रॉस कलेक्शन – 2.90 करोड़
छठवें दिन ग्रॉस कलेक्शन -2.50 करोड़

भारत का कलेक्शन – 18.70 crore

कुल कमाई – 23.50 crore*

फ़िल्म का बजट जहाँ 28 करोड रूपये है तो फ़िल्म को बॉक्स आफिस पर हिट होने के लिए कम से कम 40 करोड की कमाई करनी होगी, अभी तक का कलेक्शन देखने से लग रहा है कि यह फ़िल्म बड़ी आसानी से हिट का खिताब ले लेगी। जिसकी एक खास वजह यह है कि इस शुक्रवार को भी बॉलीवुड की कोई बड़ी फ़िल्म रिलीज नही हो रही है। जिसके कारण भी यह फ़िल्म बढ़िया कमाई कर सकती है।