पटना : लम्बे कयासों के बाद बिहार के नये डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को बनाया गया है. बिहार सरकार के गृह विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर गुप्तेश्वर पांडे को डीजीपी बनाये जाने की जानकारी दी.
गुप्तेश्वर पांडे 1977 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, इनका जन्म बक्सर जिले के छोटे से गांव गेरुआ में 1961 में हुआ था. 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने के बाद पाण्डेय ने पटना विश्वविद्यालय में नामांकन कराया. 1986 में आइआरएस बने. तब वह अपनी इस नौकरी से संतुष्ट नहीं थे, उन्होंने दोबारा यूपीएससी की परीक्षा दी और आइपीएस बने. 31 साल की सेवा में गुप्तेश्वर पाण्डेय एएसपी, एसपी, एसएसपी, डीआइजी, आइजी, एडीजी के रूप में बिहार के 26 जिलों में काम कर चुके हैं. गुप्तेश्वर पांडे अपराध नियंत्रण के साथ ही आम लोगों के बीच सहज, मृदुभाषी और मजबूर लोगों के लिए मसीहा के तौर पर जाने जाते हैं.
डीजीपी बनने से पहले गुप्तेश्वर पांडेय डीआईजी समेत बिहार पुलिस अकादमी के डीजी भी रह चुके हैं और वे बिहार सरकार के नशा मुक्ति अभियान में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा था.