डेस्क : लोकसभा चुनाव 2019 का आज अंतिम पड़ाव के लिए वोट डाले जा रहे है. इस आखिरी चरण के चुनाव में 7 राज्यों की 59 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. सातवें चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल सहित 8 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.

पिछले 6 चरणों के दौरान अब तक 543 लोकसभा सीटों में से अब तक 484 सीटों पर मतदान हो चुके हैं. अंतिम चरण में पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, पश्चिम बंगाल की नौ, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ सीट पर मतदान जारी है.

सातवें चरण के चुनाव में कुल 918 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. लगभग 10 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस चरण के चुनाव में नक्सल प्रभावित बिहार की सासाराम और काराकट लोकसभा सीट के चार-चार विधानसभा क्षेत्रों में व उत्तर प्रदेश की राबर्टसगंज सीट के तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की अवधि सुबह सात बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई है.

वही सातवें चरण में बिहार के पटना साहिब सीट से कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बीज कड़ी टक्कर है.