पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमित शाह के रोड शो विवाद पर अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा। ममता बनर्जी ने आते ही चुनाव आयोग पर अपनी भड़ास निकाली। बंगाल में अमित शाह के रोड शो विवाद पर चुनाव आयोग द्वारा प्रधान सचिव, गृह सचिव की छुट्टी कर दी गई है, वहीं चुनाव प्रचार को गुरुवार रात के 10 बजे के बाद से बंद करने का भी आदेश दिया गया है। ममता बनर्जी ने इस संबंध में चुनाव आयोग पर मोदी-शाह का दवाब बताया। उन्होंने कहा, चुनाव आयोग ने बीजेपी के इशारे पर यह फैसला लिया है। उन्होंने आगे कहा, यदि मोदी के पास केंद्र में कानून है तो मेरे पास राज्य में कानून है।

बंगाल हिंसा पर अपनी सफाई देती हुई ममता बोलीं, केंद्रीय सुरक्षा बलों के कारण यह हिंसा फैली है। चुनाव आयोग ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है, ये सारी साजिश मुकुल रॉय रच रहे हैं। मोदी चुनाव आयोग की बांह मरोड़ रहे हैं। अमित शाह चुनाव आयोग को धमकी दे रहे हैं। विद्यासागर की मूर्ति गिरा दी गई, मोदी ने निंदा तक नहीं की है। केंद्र सरकार बंगाल को यूपी, बिहार या त्रिपुरा ना समझें। बीजेपी पर अपने गुस्से का इजहार करती हुई ममता बोलीं, अमित शाह ने बाहर से गुंडे लाये थे, वे सभी भगवाधारी आतंक फैला रहे थे, हिंसा बाबारी मस्जिद विध्वंस के समान थी।

आपको बता दें 19 मई को आखिरी चरण में बंगाल में 7 सीटों के लिए मतदान होने हैं। अमित शाह रोड शो विवाद के बाद बीजेपी चुनाव आयोग गई थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने वहां के गृह सचिव, प्रधान सचिव को मंत्रालय बुला लिया है। साथ ही चुनाव प्रचार पर भी अपनी कैंची चलाइ्र्र है। 17 मई को 5 बजे तक चलने वाला चुनाव प्रचार अब 16 मई को 10 बजे रात तक ही चलेगा। बंगाल में सभी चरणों के मतदान में इस बार हिंसा देखी गई है।