वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र से पर्चा दाखिल किया। आज सुबह काशी में पूजा अर्चना और कार्यकर्ताओ को संबोधित करने के बाद मध्यप्रदेश की रैली में पहुंचे। उसके फौरन बाद वो वाराणसी में पर्चा दाखिल करने को पहुंचे जहाँ राजग गठबंधन के नेताओं के अलावा भाजपा के अन्य नेतागण मौजूद रहे, एवं वाराणसी की जनता ने भी मोदी का समर्थन किया।

राजग गठबंधन से विभिन्न दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री के नामांकन में शिरकत किया। इन नेताओं में प्रमुख रूप से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अकाली दल के सुखविंदर सिंह बादल मौजदू थे। उसके अलावा भाजपा नेताओं में राजनाथ सिंह सुषमा स्वराज राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आदि नेता ने प्रधानमंत्री के नामांकन के उपस्थित हुए।