बंद में किसी प्रकार की हिंसा नहीं होगी-अजय माकन

नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा 10 सितंबर को बुलाये गये बंद को विपक्षी दलों का समर्थन प्राप्त हुआ है। सोमवार को होने वाले इस बंद में 21 पार्टियां शामिल होगी। विपक्षी दलों में राजद, डीएमके, एमएनएस, लेफ्ट पार्टियों के आलावा कुल 21 दल शामिल हो रहे हैं।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों एवं रुपये का डॉलर के मुकाबले गिरते भावों के खिलाफ भारत बंद को बुलाया है। उनकी पार्टी को 21 दलों का समर्थन प्राप्त हुआ है। अजय माकन ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस बंद में किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं होगी।

विपक्षी दलों द्वारा भारत बंद को समर्थन हासिल हो जाने की इस बंद का असर व्यापक स्तर पर देखने को मिल सकता है। इसी संबंध में तेजस्वी यादव ने भी आज पार्टी के अंदर बंद को सफल बनाने का संदेश दिया।