बिहार : चंद्रिका राय जो लालू प्रसाद यादव के समधी और तेज प्रताप के ससुर है. इस बार वो राजद के टिकट पर सारण से चुनावी मैदान में है. चंद्रिका राय सारण के परसा विधानसभा सीट से 6 बार विधायक भी रह चुके हैं और बिहार में महागठबंधन की सरकार में मंत्री भी.
चंद्रिका राय को सारण से टिकट मिलने के बाद उनके दामाद तेज प्रताप जो आज कल काफी खफा चल रहे है उन्होंने कहा था कि वो चंद्रिका राय के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे. 6 मई को सारण में चुना होना है अभी तक तेज प्रताप ने एक बार भी सारण का दौरा नहीं किया है.
चंद्रिका राय से जब इस मामले में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि तेजप्रताप ने जो बयान दिया था, वो 1 अप्रैल को दिया था. आप समझ सकते हैं कि वह दिन कौन सा दिन था. उन्होंने लोगों को अप्रैल फूल बनाया था. चंद्रिका राय ने कहा कि उम्मीद पर दुनिया चलती है. हमें उम्मीद है कि बेटी ऐश्वर्या और तेजप्रताप यादव के बीच संबंध जल्द ही सुधर जाएंगे.
आपको बताते चले कि तेज प्रताप ने मई, 2018 में ऐश्वर्या राय से शादी की थी और नवंबर 2018 यानी 5 महीने बाद भी तेज प्रताप ने तलाक की अर्जी दायर की थी. उस वक्त तेज प्रताप यादव ने यह आरोप लगाया था कि ऐश्वर्या उन पर अपने पिता चंद्रिका राय को टिकट देने के लिए दबाव बना रही हैं.