बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। ये दोनों ही सीटें जेडीयू कोटे की हैं। ऐसे में इन सीटों पर दोबारा जीत हासिल करना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है। वहीं राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। आरजेडी ने कांग्रेस के खाते वाली कुशेश्वरस्थान सीट पर भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है। जिससे महागठबंधन में दरार की अटकलें तेज हो गई हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव उपचुनाव में बिहार आकर पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. हालांकि इसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि लालू यादव के प्रचार करने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वे जेल में रहने के दौरान भी ये काम करते रहे हैं। सीएम ने कहा कि लालू उपचुनाव में प्रचार करें या न करें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

वहीं उपचुनाव को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि दोनों सीटों पर एनडीए पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रही है। जनता को फैसला लेना है। हमलोग कोई दावा नहीं करते हैं। बाकी कौन क्या कहता है, किस भाषा का प्रयोग करता है आप सभी जानते हैं। आप सभी को मालूम है कि ये सीटें जेडीयू ने जीती थीं। इन दोनों सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों ने नामांकन कर लिया है। जनता मालिक है, वो ही फैसला करेगी।