उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले की भव्यता को दिखाने के लिए योगी सरकार ने पूरी ताक़त झोंक दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को यहां कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. सूत्रों कि माने तो योगी समेत सभी मंत्री सबसे पहले हनुमान मंदिर जायेंगे. वहां पूजा करेंगे. जिसके बाद सब लोग अक्षय वट देखने जायेंगे. पहली बार ये पवित्र पेड़ आम लोगों के लिए खोला गया है. योगी ने कैबिनेट बैठक में सभी राज्य मंत्रियों को भी हाज़िर रहने को कहा है.
लेटे हुए हनुमान जी की पूजा के बाद योगी आदित्यनाथ कुंभ मेला प्राधिकरण के मीटिंग हॉल जायेंगे. जहाँ कैबिनेट की बैठक होगी. ये पहला मौक़ा है जब लखनऊ से बाहर ये मीटिंग होगी. जिसमें कुंभ को लेकर कुछ फ़ैसलों का ऐलान हो सकता है. कैबिनेट बैठक के ठीक बाद मुख्य मंत्री और उनके सभी मंत्री संगम क्षेत्र जायेंगे. जहां सभी नेता गंगा और यमुना के संगम में डुबकी लगायेंगे. वहां पूजा पाठ और गंगा मैया की आरती भी होगी. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अखाड़ा परिषद के साधु संतों के साथ मुलाक़ात करेंगे.