उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में नाम बदलने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. मुगलसराय के बाद इलाहबाद अब जिला फैजाबाद के नाम बदलने की बात शुरू हो गई है. फैजाबाद जिले का नाम बदलकर ‘श्री अयोध्या’ रखे जाने की बात कही जा रही है.
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि ‘योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करके संतों की मांग का सम्मान किया है. यह कदम स्वागत योग्य है, जैसे सरकार ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया है, उसी तरह फैजाबाद का नाम भी बदलकर ‘श्री अयोध्या’ कर देना चाहिए.”
भाषा की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ उन्होंने कहा कि ‘आज देश में अनेक सड़कें, भवन, जनपद, गुलामी का बोध कराते आ रहे हैं. देश को अंग्रेज दासता से मुक्ति जरूर प्राप्त हुई है परन्तु उनके प्रतीक आज भी हर हिन्दुस्तानी के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाते हैं. वर्तमान सरकार भावनाओं को समझें और भविष्य की पीढ़ी को इन गुलामी के प्रतीकों से मुक्ति दिलायें.’
शर्मा ने कहा कि योगी सरकार दीपावली पर दीपोत्सव महोत्सव के दौरान साधु संतों के समक्ष नाम बदलने की घोषणा करनी चाहिए.
इसी सप्ताह उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने ऐतिहासिक शहर इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने का प्रस्ताव किया था जिसको कैबिनेट से पास कर दिया था.