रायपुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित किसान रैली में कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी हिन्दूस्तान के हर गरीब व्यक्ति न्यूनतम आमदनी देने की योजना लाएगी. मतलब हर गरीब व्यक्ति को सरकार बैंक में न्यूनतम आमदनी देंगी.

राहुल गांधी के इस बयान को कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट किया गया. इस ट्वीट में राहुल गांधी खुद न्यूनतम आमदनी की गारंटी के बारे में बोल रहे है. न्यूनतम आमदनी की गारंटी पर कांग्रेस की ओर से दो ट्वीट किए गए. पहले ट्वीट में लिखा गया कि कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है.

राहुल अपना दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि गरीबी को दूर किये बिना हम नया भारत नहीं बना सकते. यदि 2019 में कांग्रेस जीतती है तो हम हर गरीब को न्यूनतम आमदनी की गारंटी देंगे. ये हमारा विजन और प्रॉमिस है. अपनी सभा में राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.