मेलबर्न : भारत-आस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन भारत के नाम रहा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। भारत की ओर से हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल ने सलामी जोड़ी के रूप में आगाज किया। अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच में मयंक अग्रवाल ने अपने प्रदर्शन से पूरे टीम के साथ दर्शकों और चयनकर्त्ताओं का मन मोह लिया। मयंक ने 47.20 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 171 गेंदों में शानदार 76 रन बनाये। मयंक अग्रवाल ने पहले हनुमा विहारी के साथ 40 रन की साझेदारी निभाई। हनुमा विहारी के 8 रन पर आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर उन्होंने 83 रन की साझेदारी निभाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। मयंक 76 रन पर पिट कमिंस के शिकार बने। मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे कप्तान विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर पहले दिन के खेल खत्म होने तक बल्लेबाजी की। कप्तान कोहली ने आज 47 रन की पारी खेली, वहीं चेतेश्वर पुजारा ने अपना 20 वां अर्धशतक लगाया। वे 68 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने आज खेल समाप्त होने तक 2 विकेट खोकर 215 रन बना लिये हैं।
आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी मेलबर्न की पिच पर आज कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। पिट कमिंस के अलावा किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिल पाया। आज के दोनों विकेट पिट कमिंस ने लिये हैं। नाथन लॉयन की फिरकी, जोश हेजलवुड की सटीक गेंदबाजी और मिचेल स्टार्क की तेज गेंदबाजी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाई। वहीं पीटर हेंडस्कॉब की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने आलराउंडर मिचेल मार्श को भी कोई सफलता नहीं मिली।