नई दिल्ली : बीजेपी ने 2019 लोकसभा की तैयारी के लिए कमर कस लिया है। बीजेपी एक तरफ अपने सहयोगियों की संख्या बढ़ाने की कवायद में है। दूसरी ओर आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा के लिए राज्यों के लोकसभा प्रभारी एवं सह प्रभारी के नामों का ऐलान कर दिया। उत्तर भारत के प्रमुख तीन राज्यों में भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसलिए बिहार प्रभारी के रूप में भूपेंद्र यादव की वापसी हुई है, वहीं झारखंड का प्रभारी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को बनाया गया है। उत्तर प्रदेश के प्रभारी के रूप में ओम प्रकाश माथुर को कमान सौंपी गई है। भाजपा की ओर से चुनाव की तैयारियों को चरण दर चरण आगे बढ़ाया जा रहा है। वहीं महागठबंधन में अभी दलों के आगमन का सिलसिला ही चलाया जा रहा है।
बीजेपी ने की 2019 लोकसभा की तैयारी, अमित शाह ने मैदान में उतारे प्रभारी
