अनुज अवस्थी, नई दिल्ली: आॅस्ट्रेलिया में चल रहे 21वें राष्ट्रमंडल खेल में भारतीय एथिलीट लगातार अच्छे फाॅर्म में चल रहे हैं। बिहार की तेजस्वनी के बाद अब हरियाणा के 15 साल के अनीश भागवाला ने 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड पर कब्जा जमा लिया है। और इसी के साथ सिर्फ शूटिंग में अब तक 15 गोल्ड जीत चुका है। इसका मतलब साफ है कि राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में भारत 9वें दिन भी अच्छे फॅार्म में नजर आया।
इससे पहले शूटिंग में भारत के लिए इकट्ठे दो मेडल आए. महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में 37 साल की तेजस्विनी सावंत ने गोल्ड पर निशाना साधा, जबकि उनकी हमवतन अंजुम मौदगिल को सिल्वर मेडल मिला. फाइनल में तेजस्विनी ने कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ 457.9 अंक हासिल किए, जबकि अंजुम (455.7 अंक) दूसरे स्थान पर रहीं।
इस स्पर्धा का ब्रॉन्ज स्कॉटलैंड की सियोनाइड मैकिनटोश (444.6) को मिला. तेजस्विनी का मौजूदा कॉमनवेल्थ में यह दूसरा पदक है. इससे पहले उन्होंने 50 मीटर राइफल प्रोन में सिल्वर मेडल जीता था।