नई दिल्ली : गुरूवार को जारी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के तौर पर शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। कोहली को पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 123 रन बनाने की बदौलत 14 अंकों का फायदा हुआ है। विराट कोहली ने 14 अंकों के साथ 934 प्वाइंट हासिल कर लिया है। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 19 अंकों के साथ 915 प्वांइट हासिल कर दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं।

वहीं तेज गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह और मुहम्मद शमी को पर्थ टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने से फायदा पहुंचा है। गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग के अनुसार जसप्रीत बुमराह 28वें नंबर पर और मुहम्मद शमी 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं। साथ ही आस्ट्रेलिया के ऑफ स्पीनर गेंदबाज नाथन लॉयन और तेज गेंदबाज पिट कमिंस को टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है, वे दोनों 7वें एवं 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं।