मुम्बई : अभिनेता शाहरूख खान की आगामी फिल्म ‘जीरो’ सोशल मीडिया पर सभी पुराने फिल्मों के रिकार्ड तोड़ कर नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। फिल्म को शाहरूख खान के जन्मदिन पर 2 नवंबर को रीलीज किया गया था। फिल्म को 4 दिनों में ही 100 मिलियन दर्शकों ने देख लिया है। फिल्म निर्देशक आनंद एल राय ने आज ट्वीट कर जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि, ‘आपने जीरो ट्रेलर के पीछे इतने सारे जीरो लगा दिये कि यकीन नहीं होता, शुक्रिया इतना प्यार दिखाने के लिए।’ फिल्म के ट्रेलर ने मात्र 24 घंटों में ही 54 मिलियन व्यूज पा लिये थे। इससे पूर्व किसी भी फिल्म ने 4 दिनों में 100 मिलियन व्यूज पार नहीं किया था। फिल्म ने ‘थग्स ऑफ हिंदुस्तान’, रेस 3, और बाहुबली 2’ के रिकार्ड तोड़ दिये हैं। इसका ट्रेलर सबसे अधिक देखा जाने वाला भारतीय फिल्म भी बन गया है।

आपको बतातें चलें कि फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा कहानी पर बेस्ड है। जो एक बौने के जीवन के माध्यम से कही जा रही है। फिल्म में शाहरूख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। उसके साथ फिल्म में तिग्मांशु धुलिया, मोहम्मद जीशान जैसे मंझे कलाकार भी होंगे। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। फिल्म का संगीत अजय-अतुल ने दिया है। फिल्म लेखन हिमांशु शर्मा ने की है। फिल्म को क्रिसममस से पूर्व 21 दिसंबर को रीलीज किया जायेगा।