उत्तर प्रदेश : भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी बुक्कल नवाब ने आज हनुमानजी पर विवादिन बयान दिया है। विधान परिषद बुक्कल नवाब ने मीडिया से बात करते हुए हनुमान जी को मुसलमान बता दिया। एमलएसी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि, ‘हमारा मानना है कि हनुमान जी मुसलमान थे, क्योंकि मुसलमानों के अंदर जो नाम रखा जाता है, रहमान, रमजान, फरमान, जीशान, कुरबान जीतने भी नाम रखे जाते हैं वो करीब-करीब उन्हीं पर रखे जाते हैं।’

कौन हैं बुक्कल नवाब

बुककल नवाब लखनऊ के नवाब खानदान से आते हैं। उन्होंने अपना पूरा राजनीतिक जीवन समाजवादी पार्टी में बिताया है, उन्हें मुलायम सिंह यादव के काफी करीब समझा जाता था। लेकिन अगस्त 2017 से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हो गए हैं एवं मौजूदा वक्त में विधान परिषद के रूप में मनोनित हैं।

यूपी सीएम ने भी दिये थे विवादास्पद बयान

एमएलसी बुक्कल नवाब से पूर्व हनुमान जी के ऊपर उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के अलवर जिले में चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बयान दिया था। उन्होंने हनुमान जी को दलित और वंचित बता दिया था। उन्होंने कहा था कि, ‘बजरंगवली एक ऐसे लोक देवता हैं, जो स्वंय बनवासी हैं, निर्वासी हैं, दलित हैं एवं वंचित हैं।’ योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना की गई थी।