पटना: तेज प्रताप रविवार को अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने युवा राजद की बैठक को संभोदित किया. तेज ने कहा कि मैंने सुदर्शन चक्र धारण कर 2019 का बिगुल फूंक दिया है. आरएसएस और भाजपा से हमारी सीधा लड़ाई है और आने वाले चुनाव में उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे.

तेज ने आगे कहा की जैसे महाभारत में कृष्ण ने ही अर्जुन को आगे बढ़ाया था और बिहार की इस महाभारत में मैं कृष्ण की भूमिका में हूं. मैंने ही तेजस्वी को आगे बढ़ाया है.

घर वापस लौटने को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि पूरा बिहार मेरा घर है. घर से ज्यादा जनता की सेवा जरूरी है.

तलाक को लेकर पूछे सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि घर की लड़ाई अलग है, उसका बिगुल मैंने उसी दिन फूंक दिया था जिस दिन कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी.

तेज ने कहा कि जल्द ही गांधी मैदान में राजद की बड़ी रैली करेंगे. जिसमे तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विपक्ष के सभी बड़े नेता को न्योता भेजा जाएगा. तेज ने कहा कि रैली की तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन इसके बारे में जल्द जानकारी दी जाएगी.