पटना: 7 जनवरी को शाम 6 बजे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के घर पर महागठबंधन की बैठक होनी तय हुई है . बैठक में महागठबंधन के लगभग सभी नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि कल होने वाले बैठक में महागठबंधन के नेता सिटों को लेकर भी चर्चा करेंगे.

इस दौरान चुनाव में कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा इसकी रणनीति भी तैयार की जाएगी. इस बैठक में, माझी, कुशवाहा, शरद यादव की पार्टी लोकजनतांत्रिक दल के नेता अर्जुन राय और उदय नारायण चौधरी भी शामिल होंगे.