पटना : बिहार राज्य मंत्रिमंडल में हर घर नल योजना के तहत मिलने वाले जल के लिए अब ग्रामीण जनता को भुगतान करना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल का जल पीने के लिए 30 रुपये चुकाने होंगे। बिहार कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। कैबिनेट की बैठक में 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, इस बैठक में यह एक अहम फैसला सरकार द्वारा लिया गया है। योजना के रखरखाव (सड़कों को काटना, पाइप बिछाना) पर पड़ने वाली अतिरिक्त राशि के बोझ को कम करने के लिए सरकार प्रत्येक लाभार्थी परिवार से प्रत्येक महीने 30 रुपये शुल्क लेगी। प्राप्त राशि से योजना का रखरखाव, बिजली बिल का भुगतान किया जायेगा।
आपको बताते चलें कि सरकार ने इसका न्यूनतम मूल्य 30 रुपये तय किया है, लेकिन इसका निर्धारण वार्डसभा करेगी। शुल्क तय होने पर प्रत्येक तीन महीने पर इसकी वसूली की जायेगी। तीन महने तक शुल्क का भुगतान नहीं करने वाले लाभार्थी को चेतावनी दी जायेगी। इसके बाद भी भुगतान नहीं होने पर चौथे महीने कनेक्शन काट दिया जायेगा।