रायबरेली: रायबरेली में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. उन्होंने किसान, राफेल, सेना और रायबरेली की रेल कोच फैक्टरी की हालत को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा. मोदी ने कहा, ‘कुछ लोग झूठे आरोप लगा रहे हैं. उनका हाल वैसा ही है जैसा रामचरितमानस में भगवान राम कहते हैं कि झूठई लेना, झूठई देना, झूठई भोजन, झूठ चबैन.’

मोदी ने आगे कहा, ‘कांग्रेस के लिए देश का रक्षा मंत्रालय भी झूठा है. देश की रक्षा मंत्री झूठी हैं. भारतीय वायुसेना के अफसर भी झूठे हैं. फ्रांस की सरकार झूठी है. अब अदालत भी झूठी लगने लगी है, लेकिन वे नहीं जानते कि सच को श्रृंगार की जरूरत नहीं होती और झूठ चाहे जितना भी बोला जाए, उसमें जान नहीं होती.’

रायबरेली में प्रधानमंत्री मोदी ने 900वें कोच और हमसफर कोच को हरी झंडी दिखाई. रैली में पीएम मोदी ने कहा, ‘रायबरेली की मॉर्डन कोच फैक्ट्री में हर साल 1000 नए रेल कोच बनाने का लक्ष्य था लेकिन पुरानी सरकारों की कार्यसंस्कृति की वजह से 2014 तक यहां सिर्फ 3 प्रतिशत मशीनें काम कर रही थीं, यहां सिर्फ कपूरथला से लाए गए कोचों में पेच कसने और पेंट करने का काम होता था। हमारी सरकार आने के बाद अब यहां की सारी मशीनें काम कर रही हैं और नई तथा आधुनिक मशीनें भी लगाई जा रही हैं.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि यह फैक्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी कोच निर्माता फैक्ट्री बने और यहां 5000 कोच हर साल बनें.

उन्होंने कहा, ‘आपको भारत माता की जय बोलने में गर्व होता है, जबकि कुछ लोग ऐसे हैं जिनको इससे भी दिक्कत होती है.’ उन्होंने कहा कि आज देश के सामने एक पक्ष सत्य, सुरक्षा और सरकार का है, जो देश को और सेना को ताकतवर करना चाहता है और दूसरा पक्ष देश को कमजोर करना चाहता है. आज देश देख रहा है कि कांग्रेस उन लोगों के साथ खड़ी है जो देश को मजबूत नहीं होने देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा क्यों हो रहा है कि कुछ लोगों की बातों पर तालियां पाकिस्तान में बजती हैं.